राज्य के सरकारी अस्पतालों के ओपीडी दिवाली पर रहेंगे बंद

आपातकालीन विभाग में मौजूद रहेंेगे सभी विभागों के चिकित्सक

By SANDIP TIWARI | October 19, 2025 12:01 AM

आपातकालीन विभाग में मौजूद रहेंेगे सभी विभागों के चिकित्सक कोलकाता. दीपावली के दिन सोमवार को राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) बंद रहेंगे. हालांकि, सामान्य दिनों की तरह इमरजेंसी विभाग खुले रहेंगे, जहां सभी विभाग के चिकित्सक मौजूद रहेंगे. वहीं, दीपावली के दिन लोग पटाखें जलाते हैं. इस वजह से कई लोग झुलस भी जाते हैं. ऐसे रोगियों की सहूलियत के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं के साथ बर्फ का भी स्टॉक उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ झुलसे हुए मरीज के इलाज में सावधानी बरते जाने की भी सलाह स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों को दी गयी है. इसके साथ ही इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है