एक आग्नेयास्त्र और 22 किलो गांजा जब्त

जब्त हथियार और गांजा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है.

By GANESH MAHTO | April 14, 2025 1:14 AM

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने नदिया और उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी अलग-अलग जगहों में तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए एक आग्नेयास्त्र व करीब 22 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त हथियार और गांजा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है.बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत शनिवार को बल की 32वीं बटालियन की सीमा चौकी तुंगी के जवानों ने पांच लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे. बीएसएफ के जवानों ने जब इन्हें रुकने की चुनौती दी, तो वे भारतीय सीमा की ओर भागने लगे. इस क्रम में एक थैली उनसे गिर गया. हालांकि, वे भागने में कामयाब रहे. इलाके की तलाशी लेने पर थैली बरामद कर ली गयी, जिसमें एक आग्नेयास्त्र मिला. उसी दिन विभिन्न जगहों से 22 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है