हथियार और कारतूस के साथ एक आरोपी अरेस्ट

उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये हैं और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 29, 2025 1:46 AM

गली नंबर 6 में छापेमारी कर दो पाइप गन और 10 कारतूस बरामद

प्रतिनिधि, बैरकपुरउत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये हैं और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद असलम के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान असलम से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियारों का स्रोत क्या है और वह इन्हें किस मकसद से एकत्रित कर रहा था. गुप्त सूचना मिलते ही भाटपाड़ा थाने की टीम ने भाटपाड़ा नगरपालिका के गली नंबर 6 स्थित एक घर में छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस को दो पाइप गन और 10 राउंड कारतूस मिले, जिसके बाद असलम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हथियार तस्करी के लिए लाये गये थे या इलाके में हिंसा फैलाने की किसी साजिश का हिस्सा थे. पुलिस का कहना है कि कई पहलुओं पर विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार इलाके में कौन लेकर आ रहा था.

गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया. पुलिस उसकी कस्टडी की मांग कर रही है, ताकि पूछताछ के जरिए पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है