एक सितंबर को आठ लाख यात्रियों ने की मेट्रो की सवारी

22 अगस्त को मेट्रो रेलवे के तीन नये मेट्रो सेक्शनों के शुरुआत होने के बाद से मेट्रो यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 3, 2025 1:49 AM

कोलकाता. 22 अगस्त को मेट्रो रेलवे के तीन नये मेट्रो सेक्शनों के शुरुआत होने के बाद से मेट्रो यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. नये रूटों के उद्घाटन के बाद सोमवार (एक सितंबर) को सबसे ज्यादा लोगों ने मेट्रो से यात्रा की. इस दिन मेट्रो के सभी कॉरिडोर में 8.07 लाख यात्रियों ने यात्रा की. इनमें से लगभग 5.84 लाख यात्रियों ने अकेले ब्लू लाइन में यात्रा की. ब्लू लाइन में सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या 66,000 से ज़्यादा दमदम में दर्ज की गयी. एस्प्लेनेड और रवींद्र सदन में यात्रियों की संख्या क्रमशः 57,000 और 41,000 थी. ग्रीन लाइन में साल्टलेक सेक्टर-5 और हावड़ा मैदान के बीच यात्रियों की संख्या 2.04 लाख से ज्यादा रही. इस कॉरिडोर में सबसे ज्यादा यात्री सियालदह स्टेशन से लगभग 49,000 दर्ज की गयी. हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 48700 थी. हावड़ा मैदान पर यह संख्या 25500 थी.

इसी तरह से येलो, ऑरेंज और पर्पल लाइनों पर कल यात्रियों की संख्या लगभग 7000, 5500 और 6700 थी.

यात्रियों ने इस दौरान ””””आमार कोलकाता मेट्रो”””” ऐप का उपयोग कर टिकट खरीदा. सोमवार को 31000 से ज्यादा मोबाइल क्यूआर टिकट बुक किये गये. इसमें ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन में क्रमशः 15586 और 15453 क्यूआर टिकट बुक किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है