अब फोन या मैसेज से घर बैठे मिलेगा दीघा जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद

अब भक्तों को दीघा जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद पाने के लिए मंदिर तक आने की जरूरत नहीं होगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 3, 2025 2:33 AM

बुकिंग पर डिलीवरी सेवा शुरू भक्तों में उत्साह

प्रतिनिधि, हल्दियाअब भक्तों को दीघा जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद पाने के लिए मंदिर तक आने की जरूरत नहीं होगी. मंदिर प्रबंधन ने नयी व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत महाप्रसाद सीधे घर तक पहुंचाया जायेगा. पहले इसे केवल मंदिर परिसर से ही लिया जा सकता था, लेकिन अब श्रद्धालु फोन कॉल या व्हाट्सएप मैसेज से बुकिंग कर सकते हैं.

बुकिंग सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और शाम पांच से रात आठ बजे तक की जा सकेगी. इसके लिए फोन/व्हाट्सएप नंबर 9059052550 जारी किया गया है. महाप्रसाद की दरें इस प्रकार हैं- खिचड़ी महाप्रसाद 100 रुपये, मीठा पहाप्रसाद 50 रुपये, पेड़ा महाप्रसाद 100 रुपये, पूरी-भाजी महाप्रसाद 50 रुपये, दोपहर का महाप्रसाद 100 रुपये, स्पेशल दोपहर का महाप्रसाद 150 रुपये, संध्या का महाप्रसाद 100 रुपये, स्पेशल संध्या का महाप्रसाद 150 रुपये. धाम से सीधे लेने पर कोई शुल्क नहीं, लेकिन घर तक मंगाने पर प्रति पैकेट 10 रुपये और दूरी के अनुसार 20 से 100 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

सुबह की बुकिंग का प्रसाद उसी दिन शाम को मिलेगा, जबकि शाम की बुकिंग का प्रसाद अगले दिन सुबह पहुंचाया जायेगा. धाम ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य राधारमण दास ने कहा, “प्रभु का महाप्रसाद अधिक से अधिक भक्तों तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से यह पहल शुरू की गयी है. फिलहाल सेवा आसपास के इलाकों तक सीमित है, बाद में इसे और दूर तक बढ़ाया जायेगा.” इस अनोखी पहल से भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पूजा के अवसर पर अब लोग घर बैठे ही जगन्नाथ धाम का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है