कोलकाता में अब आधे कट्ठे के भूखंड पर भी बनेगी बिल्डिंग

कोलकाता शहर में अब आधा कट्ठा जमीन पर भी बिल्डिंग बनाने की मंजूरी दी जायेगी. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 12, 2025 1:57 AM

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता शहर में अब आधा कट्ठा जमीन पर भी बिल्डिंग बनाने की मंजूरी दी जायेगी. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि सोमवार को कैबिनेट बैठक में कोलकाता शहरवासियों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब कोलकाता शहर में आधा कट्ठा जमीन पर भी बिल्डिंग बनाने की मंजूरी दी जायेगी. शहरवासी ऑनलाइन माध्यम से बिल्डिंग प्लान पास कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं और 15 दिनों के अंदर कोलकाता नगर निगम द्वारा बिल्डिंग बनाने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से छोटी जमीन के मालिकाें को काफी फायदा होगा. इससे पहले केएमसी क्षेत्र में इतनी छोटी जमीन पर बिल्डिंग बनाने की मंजूरी देने का प्रावधान नहीं था, लेकिन कैबिनेट की मंजूरी से अब यह रास्ता साफ हो गया है.

मेयर ने कहा कि इससे अवैध निर्माण पर रोक लगेगी. कुछ मामलों में एक मंजिली इमारत को दो मंजिली भी करने की अनुमति दी जायेगी, पर इसके लिए निगम में आवेदन करना होगा. नगर निगम द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है