हथियार के साथ अरेस्ट आरोपी पर पहले से ही दर्ज हैं नौ मामले
पोर्ट इलाके में इकबालपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर कमरे में हथियार रखकर आम लोगों को धड़ल्ले से हथियार बेचने के आरोप में मंगलवार को मोहम्मद शहबाज (30) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
संवाददाता, कोलकाता
पोर्ट इलाके में इकबालपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर कमरे में हथियार रखकर आम लोगों को धड़ल्ले से हथियार बेचने के आरोप में मंगलवार को मोहम्मद शहबाज (30) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. एमएम अली रोड स्थित उसके घर में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से चार देसी सिंगल शॉट गन, एक देसी 9 एमएम पिस्टल, 9 एमएम पिस्टल की चार देसी खाली मैगज़ीन, 9 एमएम पिस्टल की 10 गोलियां, राइफल के कुल 12 कारतूस, दो लोहे के चॉपर और एक लोहे का चाकू उसके कमरे से जब्त किया था. आरोपी के खिलाफ जांच में पुलिस को पता चला कि पोर्ट इलाके में विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कुल नौ मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट (हथियार बेचने) के तहत मामले के साथ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी के साथ और कौन शामिल है, पुलिस इसका पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
