बादुरिया से गिरफ्तार संदिग्ध महिला आतंकी से एनआइए करेगी पूछताछ, युवाओं को जोड़ने का करती थी काम

राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथों गिरफ्तार बंगाल की पहली महिला संदिग्ध आतंकी तानिया परवीन को केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को अपनी हिफाजत में ले लिया. उसे 18 मार्च को राज्य पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2020 8:51 PM

कोलकाता : राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथों गिरफ्तार बंगाल की पहली महिला संदिग्ध आतंकी तानिया परवीन को केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को अपनी हिफाजत में ले लिया. उसे 18 मार्च को राज्य पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

सूत्रों के मुताबिक, तानिया के कब्जे से एक लैपटॉप व कुछ कागजात हाथ लगे थे. इसकी जांच में पता चला कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए बतौर लिंकमैन नये युवाओं को जोड़ने का काम कर रही थी. इसके अलावा वह सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी भी आतंकी संगठनों को भेजती थी. उसके पास से सेना से जुड़ी गुप्त जानकारी संबंधी कई कागजात भी जब्त किये गये थे. उससे पूछताछ के बाद उसे दमदम सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया था.

Also Read: पश्चिम बंगाल में शवों से बर्बरता मामले में राज्यपाल ने नगर निगम से मांगी रिपोर्ट, 13 जून को गवर्नर से मिलेंगे निगम आयुक्त

इधर, एनआइए की तरफ से बैंकशाल कोर्ट स्थित एनआइए कोर्ट में रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आवेदन दिया गया था. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने इस आवेदन को मानकर पूछताछ के लिए तानिया को एनआइए की हिफाजत में भेज दिया.

एनआइए सूत्र बताते हैं कि तानिया अपने संगठन से जुड़ी काफी खुफिया जानकारी जानती है, जिसका खुलासा उसने अबतक नहीं किया है. राज्य में और कहां-कहां इस संगठन से जुड़े सदस्य सक्रिय हैं, उससे पूछताछ कर इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version