पात्र लोगों को नहीं मिल रहे एससी-एसटी सर्टिफिकेट : भाजपा का आरोप

नदिया जिले के कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका रॉय ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर एससी-एसटी प्रमाण-पत्र में वितरण पर धांधली का आरोप लगाया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 6, 2025 1:46 AM

जाति प्रमाण-पत्र वितरण में हो रही धांधली

भाजपा विधायक ने लगाया आरोप

कोलकाता. नदिया जिले के कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका रॉय ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर एससी-एसटी प्रमाण-पत्र में वितरण पर धांधली का आरोप लगाया है. शुक्रवार को सॉल्टलेक स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक अंबिका रॉय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एससी और एसटी आरक्षण पॉलिसी को राज्य सरकार सही प्रकार से लागू नहीं कर रही है. राज्य सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक नाकामी की वजह से, एससी-एसटी समुदाय के लोगों को वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में नकली जाति सर्टिफिकेट जारी किये जा रहे हैं, जिससे कई ऐसे लोग जो एससी-एसटी कम्युनिटी से नहीं हैं, उन्हें सरकारी नौकरियों, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में एडमिशन और कई सरकारी स्कीम का फायदा उठाने का मौका मिल गया है. उन्होंने आगे कहा कि जाति सर्टिफिकेट सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) के जरिये जारी किये जाते हैं, लेकिन कई मामलों में नकली सर्टिफिकेट बनाये जा रहे हैं और बिना सही वेरिफिकेशन के नौकरियों और एडमिशन के लिए इस्तेमाल किये जा रहे हैं.

मार्च 2025 में, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बताया कि सिर्फ़ डेढ़ महीने में 1,400 नकली जाति सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिये गये और दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया. उन्होंने कहा कि 2020 और 2021 के बीच हुए दुआरे सरकार शिविर के दौरान, सिर्फ झाड़ग्राम में 21 लाख से ज़्यादा एससी-एसटी सर्टिफिकेट जारी किये गये, जिसमें से अधिकांश बिना किसी वेरिफिकेशन के जारी किया गया. अंबिका रॉय ने आरोप लगाया कि यह धोखाधड़ी एक बड़े नेटवर्क द्वारा की जा रही है और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थन के बिना, इतनी बड़ी संख्या में नकली प्रमाण पत्र जारी करना संभव नहीं होगा. अंबिका रॉय ने मांग की कि राज्य सरकार तुरंत नकली जाति सर्टिफिकेट जारी करने के मामले की पूरी जांच शुरू करे, इस रैकेट में शामिल लोगों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द ही भाजपा का एससी-एसटी मोरचा पार्टी नेतृत्व के साथ मिल कर पूरे राज्य में एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है