बागी तृणमूल विधायक हुमायूं की पहल, बाबरी मस्जिद का शिलान्यास आज
तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शुक्रवार सुबह मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में बाबरी मस्जिद के लिए तय जगह का निरीक्षण किया.
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में चल रही जोर-शोर से तैयारी
पूरे इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शुक्रवार सुबह मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में बाबरी मस्जिद के लिए तय जगह का निरीक्षण किया. शनिवार को यहां बाबरी मस्जिद का शिलान्यास होगा. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि वह कोई गैर-कानूनी काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा : कलकत्ता हाइकोर्ट ने भी यह साफ कर दिया है कि वह इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा. इसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि स्वाभाविक रूप से राज्य प्रशासन मेरी मदद करेगा. मेरे पास दो हजार वॉलंटियर हैं. हुमायूं कबीर ने उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे याचिकाकर्ताओं के लिए उचित जवाब बताया. उन्होंने कहा : मैंने पहले भी कहा था कि मैं आधारशिला रखूंगा. मैं हाइकोर्ट के न्यायाधीश को धन्यवाद देता हूं.बाबरी मस्जिद तैयार होने में लगेंगे तीन साल
उन्होंने कहा : मेरा संवैधानिक अधिकार है. मस्जिद के तैयार होने में तीन साल लगेंगे. शिलान्यास समारोह के लिए 40 हजार मेहमानों की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि बेलडांगा में समारोह सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगा. लेकिन शिलान्यास समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा.ममता पर साधा निशाना
हुमायूं कबीर ने कहा कि ममता बनर्जी इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हो जायेंगी. 2026 में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगी. हुमायूं कबीर ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देंगे और 22 दिसंबर को अपनी नयी पार्टी की घोषणा करेंगे.करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती
कलकत्ता हाइकोर्ट का फैसले के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने हुमायूं कबीर के साथ लंबी बातचीत की. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां सुरक्षा के मद्देनजर करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. आशंका है कि ज्यादा भीड़ की वजह से नेशनल हाइवे ब्लॉक हो सकता है. जिला प्रशासन का मकसद उत्तर और दक्षिण बंगाल की इकलौती लाइफलाइन नेशनल हाइवे-12 को चालू रखना और शांति बनाये रखना है. हेडक्वार्टर से और फोर्स बुलायी गयी है. स्थानीय बेलडांगा व रेजिनगर थानों को अलर्ट कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
