तीन जिलों में नयी टीम, युवाओं और महिलाओं को मिली अहम जिम्मेदारी

अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 8, 2025 1:39 AM

तृणमूल का बड़ा संगठनात्मक बदलाव

विधानसभा चुनाव से पहले मालदा, दार्जिलिंग प्लेन्स और उत्तर दिनाजपुर में नये पदाधिकारियों की घोषणा

संवाददाता, कोलकाता.

अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. मालदा, दार्जिलिंग प्लेन्स और उत्तर दिनाजपुर जिलों में नयी जिला व ब्लॉक समितियों का गठन कर कई नये चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि इस बदलाव से संगठन जमीनी स्तर पर और मजबूत होगा. नये पदाधिकारियों की नियुक्ति युवा, महिला, मदर और आइएनटीटीयूसी मोर्चों में भी की गयी है.

मालदा जिले के हबीबपुर, चांचल, कालियाचक, रतुआ, इंग्लिशबाजार और ओल्ड मालदा समेत कुल 19 ब्लॉकों में नये पदाधिकारी बनाये गये हैं. हरिश्चंद्रपुर-2 ब्लॉक में तबरक हुसैन को मदर अध्यक्ष, मोनिरुल आलम को यूथ अध्यक्ष, अनीमा प्रमाणिक को महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और सेताबुर रहमान को आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी तरह अन्य ब्लॉकों में भी फेरबदल हुए हैं. जिला समिति में भी कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं.

दार्जिलिंग प्लेन्स के फांसीदेवा, खरीबाड़ी, माटीगरा, नक्सलबाड़ी और सिलीगुड़ी टाउन इकाइयों में अध्यक्षों की घोषणा हुई है. महिला, युवा, मदर और आइएनटीटीयूसी मोर्चों में भी नयी टीम बनायी गयी है. जिला समिति में मनोज चक्रवर्ती को मदर महासचिव, सबीर शेख को युवा सचिव और अनीमा बनर्जी को महिला संगठन की सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहर, रायगंज, कालियागंज, इस्लामपुर, डालखोला और चोपड़ा ब्लॉकों में नयी नियुक्तियां हुई हैं. जिला स्तर पर प्रियतोष मुखर्जी को मदर उपाध्यक्ष, गंगेश दे सरकार को मदर महासचिव, मीना बर्मन दास को महिला संगठन की महासचिव और सुकांत मंडल को आइएनटीटीयूसी उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी नेतृत्व ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और भरोसा जताया कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करेंगे. साथ ही पुराने पदाधिकारियों के योगदान के लिए आभार भी व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है