बशीरहाट : मामा की हत्या के आरोप में भांजा गिरफ्तार

बशीरहाट थाना अंतर्गत तेघरिया इलाके में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में भांजा ने मामा की हत्या कर दी.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 16, 2025 1:22 AM

बशीरहाट. बशीरहाट थाना अंतर्गत तेघरिया इलाके में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में भांजा ने मामा की हत्या कर दी. इस घटना में पुलिस ने आरोपी भांजा को गिरफ्तार किया है. उसका नाम जीत मंडल बताया गया है. आरोपी के पिता ने भी अपने बेटे के लिए कड़ी सजा की मांग की है. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तूफान मंडल है. रविवार को मामा और भांजा में मछली पकड़ने के उपकरण को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद रात में तूफान मंडल सड़क मार्ग से घर लौट रहा था, तभी उसके भांजा जीत मंडल ने रात के अंधेरे में पीछे से आकर किसी भारी वस्तु से उस पर वार कर दिया और तूफान सड़क पर गिर पड़ा. फिर जीत ने उसके सिर पर ईंट से कई वार किये और अचेत कर फरार हो गया. इलाके से गुजर रहे लोगों ने तूफान को लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा देखा और उसे बशीरहाट अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में पुलिस ने आरोपी भांजा को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है