गठजोड़ के लिए बिमान बसु को नौशाद का पत्र

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नौशाद सिद्दिकी ने माकपा को पत्र भेजा है. नौशाद ने यह पत्र वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु को भेजा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 26, 2025 2:36 AM

कोलकाता. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नौशाद सिद्दिकी ने माकपा को पत्र भेजा है. नौशाद ने यह पत्र वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु को भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि समय की मांग है कि गठबंधन को जितनी जल्दी हो सके, बनाया जाना चाहिए. गठबंधन के लिए और समय बर्बाद करना ठीक नहीं है. यद्यपि अलीमुद्दीन स्ट्रीट की ओर से अभी तक नौशाद के अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन तो बन गया था, पर लोकसभा चुनाव के समय आइएसएफ ने वामपंथियों का साथ छोड़ दिया था. यद्यपि नौशाद ने इसके लिए माकपा को ही जिम्मेदार ठहराया था. आइएसएफ द्वारा मुर्शिदाबाद में उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद माकपा ने वहां अपना उम्मीदवार उतारा था. इसके बाद नौशाद ने कहा था कि वह गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेंगे. पिछले साल के अंत में जब उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा में उपचुनाव हुआ, तो वामपंथियों और आइएसएफ ने फिर से गठबंधन किया. सुजन चक्रवर्ती और विकास रंजन भट्टाचार्य भी आइएसएफ के लिए प्रचार करते देखे गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है