2021 में नंदीग्राम ने रास्ता दिखाया, 2026 में पूरा बंगाल उसी पर चलेगा
नंदीग्राम के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि 2021 में नंदीग्राम ने जो राह दिखाई थी, 2026 के विधानसभा चुनाव में पूरा बंगाल उसी मार्ग पर चलेगा.
हल्दिया. नंदीग्राम के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि 2021 में नंदीग्राम ने जो राह दिखाई थी, 2026 के विधानसभा चुनाव में पूरा बंगाल उसी मार्ग पर चलेगा. गुरुवार को नंदीग्राम ब्लॉक-1 की पंचायत समिति की आम सभा से पहले भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधानों और सदस्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की. ज्ञात हो कि 2021 के विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पराजित किया था. उसी पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “सत्तारूढ़ दल के इशारे पर प्रशासन विपक्ष को सरकारी अनुदानों से वंचित कर रहा है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. मैं लोगों के दिलों में हूं, घर-घर में हूं. लोग एकजुट हैं. मेरा विश्वास है कि 2021 में नंदीग्राम ने जो मार्ग दिखाया था, वही रास्ता अब 2026 में पूरा बंगाल अपनाएगा.
” उन्होंने आगे कहा, “नंदीग्राम आज जो सोचता है, कल वही सोच पूरे बंगाल की होती है. पांच साल पहले नंदीग्राम ने रास्ता दिखाया था. अब पूरा बंगाल कह रहा है कि नंदीग्राम ठीक था, हमने वोट देकर गलती की.”
राज्य सरकार की पथश्री परियोजना पर तीखा हमला करते हुए अधिकारी ने कहा, “यह सब ढप का चप है. न टेंडर हुआ है, न वर्क ऑर्डर है, न पैसा है, फिर भी फोटोसेशन चल रहा है. यह जनता को दिखाने का खेल है.” सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के नेता भाजपा की महिला सदस्यों और क्षेत्र की महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने स्वदेश दास समेत कुछ अन्य भाजपा नेताओं को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके साथ खड़े रहने की जिम्मेदारी सौंपी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
