नदिया : सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, एक अन्य जख्मी

घटना नदिया जिले के चाकदा इलाके में हुई.

By SANDIP TIWARI | October 26, 2025 11:13 PM

नदिया. 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना नदिया जिले के चाकदा इलाके में हुई. मृतक की पहचान 37 वर्षीय श्यामल सरकार के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम आलमगीर मंडल है, जो वर्तमान में कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में उपचाराधीन है. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक एक गैराज में काम करते थे. रविवार दोपहर वे एक चारपहिया वाहन की डिलीवरी देने के लिए निकले थे और चाकदा सिंह बागान में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर के पास खड़े थे. तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने श्यामल सरकार को मृत घोषित कर दिया.

हादसे की खबर मिलते ही चाकदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

श्यामल सरकार का घर दूधपुकुर के चुआडांगा इलाके में है. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है