नबान्न अभियान : पुलिस पर हमले के आरोप में छह भाजपा नेताओं को नोटिस

नबान्न अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में कोलकाता पुलिस ने छह भाजपा नेताओं को नोटिस जारी किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 13, 2025 1:32 AM

निर्देश. 14 से 20 अगस्त के बीच संबंधित थानों में जाकर दर्ज करायें अपना बयान

संवाददाता, कोलकाता नबान्न अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में कोलकाता पुलिस ने छह भाजपा नेताओं को नोटिस जारी किया है. इन नेताओं में पार्षद सजल घोष, विधायक अशोक डिंडा, तमघ्न घोष, भोला सोनकर, कुशल पांडेय और कमलजीत सिंह शामिल हैं. इन सभी को 14 से 20 अगस्त के बीच संबंधित पुलिस स्टेशनों में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

पुलिस ने दिखाया हमले का फुटेज

कोलकाता पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी, संयुक्त आयुक्त मिराज खालिद और डिटेक्टिव चीफ रूपेश कुमार ने इस मामले से जुड़े कई वीडियो और फुटेज दिखाये. पुलिस ने बताया कि नबान्न अभियान की कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने मार्च के लिए कुछ रास्ते तय किये थे. पुलिस का आरोप है कि डोरिना क्रॉसिंग पर जुलूस ने निर्धारित मार्ग छोड़कर चौरंगी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया, जहां लगभग 500 लोग जमा हो गये थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन पर हमला किया गया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हुए.

सीपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की भी जांच

इसके अलावा नबान्न अभियान के दिन पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में भी जांच शुरू की गयी है. पुलिस ने कहा है कि इन छह नेताओं के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है