नबान्न अभियान: पुलिस पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

न्यू मार्केट थाने की पुलिस के साथ मिलकर लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने उत्तर 24 परगना के जगदल के रहने वाले चंदन गुप्ता (40) को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 1:03 AM

डीसी विदिशा कलिता के अंगरक्षक पर जानलेवा हमला करने का आरोप

जगदल का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी

संवाददाता, कोलकाता

पिछले शनिवार को नबान्न अभियान के दौरान कोलकाता में पुलिस उपायुक्त विदिशा कलिता के अंगरक्षक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में न्यू मार्केट थाने की पुलिस के साथ मिलकर लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने उत्तर 24 परगना के जगदल के रहने वाले चंदन गुप्ता (40) को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार व्यक्ति का इस मामले से सीधा संबंध है. अंगरक्षक पर जानलेवा हमला करने को लेकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है. इन सबूतों के आधार पर आरोपी को लालबाजार के पास से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि घटना वाले दिन के विभिन्न फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने चंदन की पहचान की. जिसके बाद उसे मंगलवार शाम लगभग पांच बजे कोलकाता के बीबी गांगुली स्ट्रीट और बेंटिंक स्ट्रीट की क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी पर हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी को काम में बाधा डालने और जानबूझकर जानलेवा हमला करने सहित कई आरोपों के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (1), 121 (2) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या की जघन्य घटना के एक साल पूरे होने पर पीड़िता के माता-पिता ने गत शनिवार को नबान्न अभियान का एलान किया था. इस अभियान में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा लेकर जुलूस में शामिल हुए थे. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने आरोप लगाया कि इस अभियान में कई पुलिसकर्मियों को पीटा गया. पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस की पिटाई की तस्वीर भी दिखायी गयी. इसके बाद, पुलिस ने इस घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 15 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है