एसआइआर के डर से अधेड़ ने की आत्महत्या

मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर नगरपालिका क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर एक अधेड़ द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 52 वर्षीय तारक साहा के रूप में हुई है.

By BIJAY KUMAR | November 6, 2025 10:10 PM

कोलकाता.

मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर नगरपालिका क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर एक अधेड़ द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 52 वर्षीय तारक साहा के रूप में हुई है, जो गांधी कॉलोनी, उत्तरपाड़ा का निवासी था और पेशे से मूड़ी विक्रेता था. परिवार के अनुसार, तारक साहा का नाम 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं था और इसी कारण वह कई दिनों से मानसिक तनाव में थे. गुरुवार दोपहर परिजनों ने उन्हें घर में फंदे से लटका हुआ पाया. उन्हें तुरंत मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि तारक कई दिनों से पुराने पहचान दस्तावेज जुटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. उन्हें डर था कि कहीं नाम मतदाता सूची से बाहर होने पर उन्हें देश से निकाल दिया जायेगा. इसी भय से उन्होंने यह कदम उठाया. मृतक की पत्नी प्रिया साहा ने बताया, “वह पिछले कई दिनों से चिंता में थे. दोस्तों से भी अपनी परेशानी साझा की थी. जब दस्तावेज नहीं मिले, तो पूरी तरह टूट गये.” उधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय तृणमूल पार्षद जयंत प्रमाणिक उनके घर पहुंचे. उन्होंने कहा, “मैं आमलोगों से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं. प्रशासन और चुनाव अधिकारी हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं.” पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है