अम्हर्स्ट स्ट्रीट में वकील पर जानलेवा हमला
अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र के राजाबाजार इलाके में एपीसी रोड पर एक वकील के ऊपर चॉपर से जानलेवा हमला किया गया.
कोलकाता. अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र के राजाबाजार इलाके में एपीसी रोड पर एक वकील के ऊपर चॉपर से जानलेवा हमला किया गया. घायल व्यक्ति का नाम माजिद अख्तर (35) बताया गया है. उसे गंभीर हालत में एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पेशे से वकील माजिद रविवार की रात करीब नौ बजे भोजन लेकर घर लौट रहे थे. आरोप है कि मकान के गेट के बाहर तीन नकाबपोश युवक आये और उनका रास्ता रोक लिया. आरोप है कि युवकों ने चॉपर से ताबड़तोड़ उनके ऊपर हमले कर दिये. हमले में माजिद के गर्दन, हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं. युवक पर हमला होता देख जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब तक सभी हमलावर वहां से फरार हो गये. इस बीच स्थानीय लोगों ने माजिद को रक्तरंजित अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वकील पर हमला किस कारण से किया गया, इससे जुड़े कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
