अंडमान में 16 दिन पहले पहुंचा मॉनसून

अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि राज्य में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. मॉनसून अब करीब आ रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 7, 2025 1:28 AM

बंगाल में भी समय से पहले दे सकता है दस्तककोलकाता. अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि राज्य में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. मॉनसून अब करीब आ रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. यह सामान्य समय से 16 दिन पहले ही यहां पहुंच गया है. मॉनसून के कारण दक्षिण अंडमान सागर में बारिश शुरू हो गयी है. अगले 13 मई तक मॉनसून का और विस्तार हो सकता है. बंगाल सहित अन्य राज्यों में मॉनसून कब तक पहुंचेगा, इसका पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि मॉनसून समय से पहले आ सकता है. राज्य के पश्चिमी जिलों के लिए अलीपुर मौसम विभाग ने एक बार फिर लू की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार और शनिवार को बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर और बीरभूम जिलों के लिए लू की सतर्कता जारी की गयी है. कोलकाता और आसपास के जिलों में लू को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.

विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश की आशंका है. बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद सहित अन्य जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है