मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो चोर गिरफ्तार
बताया गया है कि आरोपी स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर आने-जाने वाले यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लेते थे.
कोलकाता. सियालदह मंडल की रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 1.30 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. आरपीएफ ने यह कार्रवाई सियालदह स्टेशन परिसर में की. बताया गया है कि आरोपी स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर आने-जाने वाले यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लेते थे. आरपीएफ कर्मियों ने सतर्कता के साथ दोनों को पकड़ लिया और उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये. गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को बरामद मोबाइल फोन के साथ सियालदह जीआरपी को सौंप दिया गया है. दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
