मिथुन ने कुणाल पर किया 100 करोड़ का मानहानि का मामला

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 5, 2025 1:49 AM

अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना, कुणाल ने कहा- अदालत में देखेंगे.

कोलकाता. अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह मुकदमा कुणाल द्वारा मीडिया में की गयी टिप्पणियों को लेकर दायर किया गया है. इससे पहले मिथुन ने तृणमूल प्रवक्ता को इस टिप्पणी के लिए कानूनी नोटिस भेजा था. उनके जवाब से संतुष्ट न होने पर उन्होंने इस बार मुआवज़े की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया. इस संबंध में कुणाल ने पलटवार करते हुए कहा कि हम अदालत में देखेंगे. मिथुन ने आरोप लगाया कि कुणाल ने जानबूझ कर राजनीतिक बदले की भावना से उनके और उनके परिवार के खिलाफ असत्य और भद्दी टिप्पणियां कीं थी. कुणाल ने कथित तौर पर टिप्पणी की थी कि मिथुन चिटफंड घोटाले में शामिल थे. मिथुन पर खुद को बचाने के लिए तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया था. भाजपा नेता मिथुन ने आरोप लगाया कि कुणाल ने यह खबर फैलायी थी कि उनका बेटा बलात्कार के मामले में शामिल है, जो सच नहीं है. मिथुन ने आरोप लगाया कि कुणाल ने यह भी टिप्पणी की थी कि उनकी पत्नी भी वित्तीय लेन-देन में शामिल थीं. इस मामले में मिथुन का कहना है कि कुणाल की टिप्पणियां पूरी तरह से झूठी, निराधार और जानबूझकर की गयी हैं. इससे उनके सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. मिथुन ने हाइकोर्ट में अर्जी दी है कि उन्हें 100 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाये. साथ ही कोर्ट कुणाल को ऐसी टिप्पणियां करने से रोकने का आदेश दे. अदालत के सूत्रों के अनुसार मिथुन ने इस मामले में ””””कोर्ट फीस”””” के रूप में 50 हज़ार रुपये का भुगतान किया है. अदालत ने अभी मिथुन के मामले की सुनवाई की तारीख की घोषणा नहीं की है.

वकील सूत्रों के अनुसार यह मामला अगले सप्ताह अदालत में आ सकता है. वहीं कुणाल ने कहा कि हम अदालत में देखेंगे. मैंने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. मैं अदालत को बताऊंगा कि चार-पांच चिटफंड कंपनियों से उनका क्या संबंध था. मैं चाहूंगा सीबीआइ पूरे मामले की जांच करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है