मालदा की लापता किशोरी हुगली से की गयी बरामद

जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन लगातार पुलिसकर्मियों को सजग और सतर्क रहने की हिदायत देते रहते हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 7, 2025 1:36 AM

प्रतिनिधि, हुगली

जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन लगातार पुलिसकर्मियों को सजग और सतर्क रहने की हिदायत देते रहते हैं. उनके निर्देशों का पालन करते हुए पोलबा थाने के प्रभारी अभिषेक चौधरी की सक्रिय निगरानी में सुगंधा फाड़ी की पुलिस ने एक मिसाल कायम की. मात्र कुछ घंटों के भीतर मालदा से लापता एक किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया. एक प्रेस बयान में इस बात की जानकारी डीएसपी (डी एंड टी) प्रियव्रत बक्शी ने दी. प्रियव्रत बक्शी के अनुसार, मोबाइल फोन को लेकर सोमवार को भाई से कहासुनी के बाद मालदा जिले के पुराना मालदा इलाके की रहने वाली काकली मंडल घर छोड़कर निकल पड़ी थी. भटकते-भटकते वह मंगलवार सुबह पोलबा थाना अंतर्गत सुगंधा मोड़ पर पहुंची. उस वक्त इलाके में गश्त पर तैनात सुगंधा फाड़ी के पुलिस अधिकारी ने किशोरी को देखकर उसके व्यवहार में कुछ असामान्यता महसूस की. संदेह होने पर पुलिस अधिकारी ने उससे पूछताछ की. थोड़ी बातचीत के बाद किशोरी ने अपना नाम, पिता का नाम और मालदा स्थित घर का पता बतायी. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल उसके परिजनों से संपर्क साधा. इस बीच किशोरी को महिला पुलिस कर्मियों की निगरानी में थाने में सुरक्षित रखा गया. कुछ ही घंटों में परिजन थाने पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद बेटी को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है