बदमाशों ने सरेआम की युवक की पिटाई, आंख फोड़ने का आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करना एक युवक पर भारी पड़ गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 4, 2025 1:54 AM

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करना एक युवक पर भारी पड़ गया. उसकी एक आंख फोड़ने का आरोप बदमाशों पर लगा है. पीड़ित का नाम शेख अयूब है, जो दिहाड़ी मजदूर है और उसकी एक आंख लगभग नष्ट हो गयी है. घटना गत सोमवार की है. फिलहाल पीड़ित एसएसकेएम अस्पताल में गंभीर हालत में इलाजरत है.

सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित अयूब अपनी बीमार पत्नी के लिए बजबज के एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर घर लौट रहे था. इसी दौरान इलाके के दो युवक, जो शराब के नशे में धुत थे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने लगे. अयूब ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया. परिजनों का आरोप है कि दोनों युवकों ने अयूब को बीच सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा.

इसके बाद आरोपियों में से एक ने पिस्तौल निकालकर उसकी आंख और माथे पर वार कर दिया. इस हमले से अयूब की एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. चिकित्सकों का कहना है कि अयूब की आंख का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो चुका है और संभव है कि वह अब कभी देख न पाये. हालांकि चिकित्सक पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी दृष्टि आंशिक रूप से बचायी जा सके. अयूब के परिवार का कहना है कि वह घर के एकमात्र कमाने वाला सदस्य है. उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं. परिवार पूरी तरह उसके आय पर निर्भर है. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि राजनीतिक नेताओं पर टिप्पणी करना और उसका विरोध करना अगर इस तरह हिंसा में बदल जाये, तो आम आदमी सुरक्षित कैसे रहेगा. पीड़ित परिवार की ओर से बजबज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी युवक फरार बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है