21 किलो गांजा के साथ नाबालिग तस्कर अरेस्ट
पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर 21 किलो गांजा के साथ एक नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग ओडिशा का निवासी
संवाददाता, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना इलाके के खड़दह जूट मिल स्थित क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर 21 किलो गांजा के साथ एक नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से 21 किलो के कुल वजन वाले गांजा से भरे तीन बैग बरामद किये. नाबालिग ओडिशा के निवासी बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के आधार पर खड़दह जूट मिल स्थित इलाके में तलाशी और छापेमारी अभियान चलाया गया. इस तलाशी के दौरान, एक नाबालिग युवक के कब्जे से कुल 21 किलोग्राम गांजा जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया. इसके बाद एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया है और जांच के लिए खड़दह थाने की पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक विशिष्ट मामला दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गांजा तस्करी गिरोह में और कौन कौन शामिल है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
