ढोलाहाट पहुंचे मंत्री बंकिम हाजरा, स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
मंत्री ने माना कि नियम के खिलाफ बनाये जा रहे थे पटाखे
मंत्री ने माना कि नियम के खिलाफ बनाये जा रहे थे पटाखे
पाथरप्रतिमा. मंगलवार दोपहर दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट पहुंचे सुंदरबन मामलों के मंत्री बंकिम हाजरा को देख कर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोग उन्हें घेर कर विरोध जताने लगे. मंत्री हाजरा ने स्वीकार किया नियम के मुताबिक बनिक परिवार द्वारा पटाखे नहीं बनाये जा रहे थे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मंत्री हाजरा ने कहा कि पुलिस ने चंद्रकांत बनिक को हिरासत में लिया है. फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए आयेगी. उनके द्वारा रिपोर्ट देने के बाद ही विस्फोट के बारे में सही जानकारी मिल पायेगी. घने आबादी वाले इलाके में पटाखा का लाइसेंस देने को लेकर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक समीर को वह पहचानते हैं. वह एक सज्जन व्यक्ति हैं. पुलिस से इस बारे में जानकारी लेने के बाद ही वह कुछ कह पायेंगे. उन्होंने कहा कि घटना की रिपोर्ट वह सही जगह पर जाकर देंगे. उक्त कारखाने में बम बनाये जाते थे या नहीं, इस बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोटी रकम लेकर पटाखा कारखाने का लाइसेंस दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
