केरल में बंगाल के प्रवासी मजदूर की हादसे में मौत

मृतक के परिजनों को तृणमूल का आश्वासन

By SANDIP TIWARI | October 24, 2025 10:49 PM

मृतक के परिजनों को तृणमूल का आश्वासन

गिरने से हुई थी मौत

कोलकाता. केरल में मजदूरी करते हुए नंदीग्राम ब्लॉक-दो के रहने वाले भीम चरण बारिक (45) की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मौत हो गयी. बारिक वर्षों तक मिस्त्री के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. बुधवार की रात करीब 11 बजे काम के दौरान गिरने से गंभीर चोटें आने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. शुक्रवार को बारिक का शव केरल से नंदीग्राम स्थित उनके घर लाया गया. इस दुखद समय में तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर देबांग्शु भट्टाचार्य सहित पार्टी के अन्य प्रतिनिधियों ने मृतक का शव संभाला और परिवार के साथ खड़े होकर हर संभव सहायता प्रदान की. पार्टी के नेताओं ने परिवार को आवश्यक मदद देने का आश्वासन भी दिया. इसके साथ ही तृणमूल ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम के विधायक व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा की ओर से इस कठिन समय में मृत प्रवासी मजदूर के परिजनों को कोई मदद नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है