सीने में रॉड घुसने से प्रवासी मजदूर की मौत

शेख करीब चार महीने पहले बेंगलुरु में निर्माण कार्य से जुड़ी पाइपलाइन के काम में मजदूरी करने गया था.

By GANESH MAHTO | December 15, 2025 12:26 AM

कोलकाता. बेंगलुरु गये पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की काम के दौरान दर्दनाक हादसे में मौत हो गयी. मृतक की पहचान रबिउल शेख के रूप में हुई है. वह मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमाईपुर ग्राम पंचायत के महिषमारा-घोड़ामारा इलाके के निवासी था. शेख करीब चार महीने पहले बेंगलुरु में निर्माण कार्य से जुड़ी पाइपलाइन के काम में मजदूरी करने गया था. घर पर उसकी गर्भवती पत्नी है. परिजनों के अनुसार, रविवार को शेख रोज की तरह काम पर गया था. काम के दौरान दुर्घटनावश एक लोहे का रॉड उसके सीने में घुस गया. साथियों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार उसकी मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. गर्भवती पत्नी और परिजन शोक में डूबे गये. बेंगलुरु से शव को गांव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक स्थानीय निवासी ने बताया : शनिवार की रात करीब आठ बजे तक उससे बात हुई थी. बाद में हादसे की खबर मिली कि लोहे का रॉड सीधे उसके सीने में घुस गया. गौरतलब है कि इससे पहले भी अन्य राज्यों में काम के दौरान बंगाल के प्रवासी मजदूरों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है