बिजली आपूर्ति बाधित होने से ठप रही मेट्रो सेवा
सप्ताह के पहले दिन सोमवार सुबह बिजली आपूर्ति में समस्या के कारण मेट्रो सेवा बाधित हो गयी
कोलकाता. सप्ताह के पहले दिन सोमवार सुबह बिजली आपूर्ति में समस्या के कारण मेट्रो सेवा बाधित हो गयी. दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम (ब्लू लाइन) के बीच दक्षिणेश्वर-दमदम रूट पर लगभग एक घंटे तक मेट्रो नहीं चली, जिससे कामकाजी यात्रियों को भारी असुविधा हुई. कोलकाता मेट्रो सूत्रों के अनुसार, नोआपाड़ा कार शेड की तीसरी लाइन पर बिजली आपूर्ति बाधित होने से दिन की पहली मेट्रो समय पर रवाना नहीं हो सकी. दक्षिणेश्वर से सुबह सात बजे चलने वाली पहली मेट्रो 54 मिनट देरी से 7:54 बजे रवाना हुई, जबकि दमदम से भी पहली सेवा देर से शुरू हुई. हालांकि, अप लाइन यानी शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर रूट पर सेवा सामान्य रही. बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए मेट्रो इंजीनियरों ने मौके पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया. यात्रियों का कहना है कि विलंब की घोषणा न होने से उन्हें अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ा. मेट्रो सेवा बहाल होने के बाद भी भीड़ और देरी के कारण कई यात्रियों की यात्रा कठिन हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
