बारासात मेट्रो प्रोजेक्ट: दो नगरपालिकाओं से मांगी गयी मिट्टी, सर्वेक्षण की अनुमति
बारासात तक मेट्रो सेवा शुरू करने की दिशा में तेजी आ रही है. मेट्रो अधिकारियों ने प्रस्तावित येलो लाइन के निर्माण के लिए मिट्टी सर्वेक्षण की अनुमति हेतु मध्यमग्राम और बारासात नगरपालिकाओं को पत्र लिखा है
बारासात. बारासात तक मेट्रो सेवा शुरू करने की दिशा में तेजी आ रही है. मेट्रो अधिकारियों ने प्रस्तावित येलो लाइन के निर्माण के लिए मिट्टी सर्वेक्षण की अनुमति हेतु मध्यमग्राम और बारासात नगरपालिकाओं को पत्र लिखा है. बारासात नगरपालिका के चेयरमैन अशनी मुखर्जी ने कहा है कि मेट्रो रेल को जल्द ही एनओसी भेज दिया जायेगा. आम लोग इस काम में सहयोग देंगे. कोलकाता मेट्रो रेल के अधिकारियों का कहना है कि वे एनओसी का इंतजार कर रहे हैं. अनुमति मिलते ही काम शुरू हो जायेगा. प्रस्तावित येलो लाइन नोआपाड़ा से शुरू होकर दमदम छावनी, जेसोर रोड, एयरपोर्ट, न्यू बैरकपुर, मध्यमग्राम और हृदयपुर होते हुए बारासात तक पहुंचेगी. बारासात नगरपालिका के चेयरमैन के अनुसार, मेट्रो ने इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी ‘राइट्स’ नामक संस्था को सौंपी है. फिलहाल, मिट्टी सर्वेक्षण का काम माइकल नगर तक ही होगा. इसके बाद यह रूट गंगानगर काटाखाल के नीचे से मध्यमग्राम स्थित स्काउट ग्राउंड, बादु रोड, स्टार मॉल के पीछे, केएनसी रोड और कचहरी मैदान होते हुए लोको शेड तक जायेगा. यह पूरा रूट भूमिगत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
