कोलकाता से भारत का दौरा शुरू करेंगे मेसी

लियोनल मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से होगी. मेसी करीब 14 साल पहले भारत आये थे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 12, 2025 1:26 AM

सॉल्टलेक स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में मौजूद रहेंगे अभिनेता शाहरुख खान

संवाददाता, कोलकाताफुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से होगी. मेसी करीब 14 साल पहले भारत आये थे. अब वह ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम टूर (जीओएटी) ऑफ इंडिया- 2025’ के लिए 13 दिसंबर को सीधे कोलकाता पहुंचेंगे. इसे लेकर यहां पर फैंस का साफतौर पर जुनून देखने को मिल रहा है. खास बात यह भी है कि इससे एक नाम किंग खान यानी शाहरुख खान का भी जुड़ गया है. उनके यहां सॉल्टलेक स्टेडियम में मेसी के स्वागत समारोह में मौजूद रहने की बात है. लियोनल मेसी तीन दिन के लिए भारत में रहेंगे, जिसमें वह शनिवार को सीधे कोलकाता पहुंचेंगे. इसके बाद वह हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जायेंगे. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की पुष्टि की है कि वह 13 दिसंबर को कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने लिखा कि इस बार कोलकाता में नाइट राइडर्स के मूड में नहीं रहूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि यह पूरा दिन मेसी के नाम हो. मैं आप सभी से 13 दिसंबर को सॉल्टलेक स्टेडियम में मिलूंगा. सॉल्टलेक स्टेडियम में जीओएटी कप और एक बड़े कंसर्ट का आयोजन होगा. उसी दिन मेसी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी होगा. इस इवेंट में भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, बाइचुंग भुटिया जैसे दिग्गज भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर टिकट बिक्री भी शुरू हो गयी है. कोलकाता पहुंचने के बाद उसी दिन मेसी हैदराबाद के लिए रवाना हो जायेंगे, जिसके बाद 15 दिसंबर को वह मुंबई में एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच भी खेलेंगे. वह 15 दिसंबर को ही दिल्ली में होंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

साल 2011 में भी भारत आये थे मेसी

इससे पहले लियोनल मेसी साल 2011 में भारत आये थे, जो उनका पहला दौरा था. उस समय अर्जेंटीना की टीम ने सॉल्टलेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 1-0 से जीत हासिल की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है