प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हरियाली और पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर मेदिनीपुर शहर के वार्ड नंबर 9 में भाजपा के सदस्यों ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों में पौधे वितरण करते हुए हरियाली और पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 18, 2025 1:57 AM

खड़गपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर मेदिनीपुर शहर के वार्ड नंबर 9 में भाजपा के सदस्यों ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों में पौधे वितरण करते हुए हरियाली और पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया. इस अवसर पर भाजपा नेता व पश्चिम मेदिनीपुर जिला भाजपा के महासचिव शुभजीत राय, अतनु दास, देवाशीष दास, देवदत्त दे और शुभ्रजीत घोष सहित कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे. भाजपा नेता शुभजीत राय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे आदर्श हैं. उनके जन्मदिन पर हमलोगों ने वृक्षारोपण किया. लोगों में पौधे वितरित किये गये. इस दौरान लोगों में मिठाई और जरूरतमंदों में वस्त्र वितरित भी किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है