विस चुनाव की तैयारी में जुट जायें विधायक : सुकांत

सुकांत मजूमदार ने कहा, “पहली बार विधायक बनना आसान होता है, लेकिन दूसरी बार जीतकर आना एक बड़ी चुनौती है. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी को अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए.

By BIJAY KUMAR | November 12, 2025 11:14 PM

कोलकाता.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन को सक्रिय होने का संदेश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने विधायकों को विजया सम्मेलन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब समय है कि सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में डटकर जनता के बीच काम करें. बैठक विधानसभा स्थित भाजपा संसदीय दल के कार्यालय में हुई, जहां विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और मुख्य सचेतक शंकर घोष ने सुकांत मजूमदार का स्वागत किया. सुकांत मजूमदार ने कहा, “पहली बार विधायक बनना आसान होता है, लेकिन दूसरी बार जीतकर आना एक बड़ी चुनौती है. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी को अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए. अगले कुछ महीनों में चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसलिए हमें अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ताकत से सक्रिय रहना होगा.” उन्होंने विधायकों से घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया की निगरानी करने की भी सलाह दी. मजूमदार ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी एसआइआर प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश में लगी हुई है, इसलिए भाजपा विधायकों को किसी भी तरह की लापरवाही से बचना होगा. बैठक के दौरान उन्होंने मतुआ समुदाय के मुद्दे पर भी भरोसा दिलाते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने सीएए से जुड़े नियमों को पहले ही सरल बना दिया है. आने वाले दिनों में इन्हें और भी आसान किया जायेगा. किसी भी हिंदू शरणार्थी का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा. मतुआ समुदाय के लोग निश्चिंत होकर आवेदन करें.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है