टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों पर भड़के मेयर
अधिकतर सदस्यों के पास नेतृत्व क्षमता ही नहीं है. फिर हॉकर उनकी बात कैसे सुनेंगे.
कोलकाता. महानगर में हॉकरों पर नियंत्रण करने के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है. लेकिन कमेटी के कामकाज से कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम संतुष्ट नहीं हैं. शुक्रवार को मेयर ने निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी केवल अपनी मांग व बातों को रखने के लिए सरकार व प्रशासन के पास जाती है. लेकिन हॉकर्स के बीच उनका ज्यादा सम्मान नहीं है. अधिकतर सदस्यों के पास नेतृत्व क्षमता ही नहीं है. फिर हॉकर उनकी बात कैसे सुनेंगे. मेयर ने कहा कि ब्लैक टॉप पर यानी सड़क किनारे किसी भी हॉकर को बैठने की अनुमति नहीं है. ऐसे हॉकरों के खिलाफ कई बार पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. पर अब हालत हालात इतने खराब हो गये हैं कि लोगों को न्यू मार्केट में प्रवेश करने में दिक्कत होती है. हाल में ही पुलिस ने उक्त इलाके में अभियान चला कर हॉकरों को नियंत्रित किया था. लेकिन फिर स्थिति पहले जैसी ही हो गयी है. फिरहात ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी भी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है. कमेटी में ऐसा कोई सदस्य ही नहीं है, जिसकी बात हॉकर सुनें. मेयर ने कहा कि कमेटी में ऐसा कोई भी सदस्य नहीं, जिसमें निर्णय लेने और नेतृत्व देने की क्षमता हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
