सड़क पर मिले दूसरे राज्यों के कई आधार कार्ड

सॉल्टलेक की घटना

By SANDIP TIWARI | November 24, 2025 12:36 AM

सॉल्टलेक की घटना

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के सॉल्टलेक के बीए, सीए और डीए ब्लॉक में सड़कों पर दूसरे राज्यों के कई सारे आधार कार्ड मिले. इस घटना से रविवार सुबह हड़कंप मच गया. पश्चिम बंगाल में एसआइआर के बीच इस तरह से सड़कों पर आधार कार्ड मिलने से लोगों की भीड़ जुट गयी. सड़क के किनारे चारों तरफ फुटपाथ पर कई आधार कार्ड बिखरे पड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, कई सारे आधार कार्ड मिले हैं. कुछ उत्तर प्रदेश के, तो कुछ मध्य प्रदेश के आधार कार्ड मिले हैं. रोजाना स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं. रविवार सुबह भी लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उक्त इलाके में सड़कों के किनारे फुटपाथ पर आधार कार्ड बिखरे देखा. पुलिस का कहना है कि फुटपाथ पर कई सारे आधार कार्ड मिले हैं. यह साफ नहीं है कि ये कार्ड यहां क्यों और कैसे किसने फेंके है. इसके पीछे पहचान की चोरी या जानकारी का गैर-कानूनी गलत इस्तेमाल होने की पूरी संभावना है. पुलिस को शक है कि आधार कार्ड को नष्ट करने या फेंकने के पीछे साइबर क्रिमिनल्स का भी हाथ हो सकता है.

पुलिस इसके पीछे के उद्देश्य का पता लगाने में जुटी है. इसके लिए कार्ड के मालिकों का पता लगाने पर ही कुछ पता चल पायेगा.

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से भी सावधान रहने की अपील की है कि अगर आपको आस-पास की सड़कों पर कहीं भी ऐसे कार्ड या पहचान पत्र दिखे, तो पुलिस को सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है