महिला के गले से सोने की चेन झपट हुआ फरार

महानगर के सर्वेपार्क थाना क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन और लॉकेट झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 26, 2025 1:07 AM

कोलकाता. महानगर के सर्वेपार्क थाना क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन और लॉकेट झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया. घटना मिडल रोड पर स्थित मुन्ना टी शॉप के पास हुई. पीड़ित महिला की पहचान हिनाल भौमिक (33) के रूप में हुई है. उसने इस संबंध में सर्वेपार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार, महिला ने बयान दिया कि वह चाय दुकान के पास सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आयी एक बाइक उसके पास आकर रुकी. बाइक पर बैठे युवकों में से एक नीचे उतरा और उसके गले से सोने की चेन व लॉकेट झपटकर तुरंत बाइक पर सवार हो गया. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. पीड़िता ने शोर मचाकर आसपास के लोगों की मदद से पीछा करने की कोशिश करवायी, लेकिन बदमाशों को पकड़ा नहीं जा सका.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि बाइक व आरोपियों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है