इडी अधिकारी बता शख्स से ठग लिये 28 लाख रुपये
अनजान नंबरों से फोन कर शातिर साइबर ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस और इडी अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से उसके घर में डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर कुल 28 लाख रुपये ठग लिये.
सक्रिय हैं साइबर ठग. अनजान नंबरों से आये फोन से रहें सावधान
आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज मामले की जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता, कोलकाताअनजान नंबरों से फोन कर शातिर साइबर ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस और इडी अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से उसके घर में डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर कुल 28 लाख रुपये ठग लिये. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत आनंदपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, पीड़ित के मोबाइल फोन पर दो अनजान नंबरों से कॉल आयी. एक ने खुद को इडी अधिकारी और दूसरे ने मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. आरोपियों ने दावा किया कि पीड़ित किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल है और उसे डिजिटल अरेस्ट किया गया है. डर और धमकी दिखाकर आरोपियों ने पीड़ित से उसकी रिहाई के बदले किस्तों में उसके बैंक खातों से कुल 28 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिये. सभी पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने पीड़ित से संपर्क करना बंद कर दिया. पीड़ित को ठगी का आभास होने के बाद उसने आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
