पत्नी की खोज में पड़ोसन पर किया हमला, दो घायल
दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी पड़ोसी महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे पर हमला करने का आरोप है.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी पड़ोसी महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे पर हमला करने का आरोप है. हमले में दोनों घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी की खोज में पड़ोसी महिला के घर पहुंचा था और वहां कुछ पता नहीं चलने पर उसने हमला कर दिया. महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी निलय विश्वास पेशे से रंग मिस्त्री है. गत मंगलवार शाम वह काम से घर लौटा था और उसने देखा कि वहां उसकी पत्नी नहीं है. पत्नी के बारे में जानकारी लेने के लिए उसने पड़ोसी महिला से पूछा, लेकिन महिला ने कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं है. आरोप है कि उसके बाद निलय क्रोधित हो गया और उसने ईंट से महिला के सिर पर हमला किया. महिला के 12 वर्षीय बेटे ने मदद करने की कोशिश की, तब आरोपी ने उसे भी पीटा. दोनों को स्थानीय लोगों ने रक्तरंजित अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला ने नरेंद्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास और छेड़खानी व शारीरिक शोषण के तहत मामला दर्ज किया गया है और तफ्तीश जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
