शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
एक युवती के साथ शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने दीप चक्रवर्ती नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. एक युवती के साथ शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने दीप चक्रवर्ती नामक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना कसबा थाना क्षेत्र की है. पुलिस को पीड़िता ने शिकायत में बताया कि काम के सिलसिले में उसका आरोपी के साथ परिचय हुआ था. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती और आपसी करीबी बढ़ी. दोनों कुछ ही दिनों में काफी गहरे दोस्त बन गये. इसी बीच आरोपी ने उसके साथ शादी करने का वादा कर उसे कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
इसके कुछ ही दिनों के बाद आरोपी काम के सिलसिले में मुंबई चला गया. वह वहीं शिफ्ट हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे युवक ने उसके साथ बातचीत भी बंद कर दी. काफी कोशिश करने के बावजूद आरोपी उससे संपर्क नहीं कर रहा था. इसके बाद उसने कसबा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर आरोपी को पकड़ लिया और इसके बाद उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया. अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
