हत्या की बढ़ती वारदातों पर सख्त हुईं सीएम पुलिस अफसरों को सीधी निगरानी का निर्देश

राज्य में लगातार हो रही हत्याओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केवल थाने के प्रभारी (आइसी/ओसी) पर नहीं छोड़ी जा सकती, बल्कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस आयुक्तों को भी घटनाओं पर सीधी निगरानी रखनी होगी.

By BIJAY KUMAR | August 12, 2025 10:33 PM

कोलकाता

. राज्य में लगातार हो रही हत्याओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केवल थाने के प्रभारी (आइसी/ओसी) पर नहीं छोड़ी जा सकती, बल्कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस आयुक्तों को भी घटनाओं पर सीधी निगरानी रखनी होगी. मुख्यमंत्री मंगलवार को अचानक राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत की अध्यक्षता में चल रही ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में पहुंचीं. बैठक में जिलाधिकारियों, एसपी और पुलिस कमिश्नरों के साथ करीब आधे घंटे तक चर्चा करते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और आम जनता तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि हत्या जैसे गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को और अधिक सतर्क और सक्रिय होना होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि शिविर ऐसे स्थानों पर लगें, जहां अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों और वहां मिली शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाये.

बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष पहल करने, उनके बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने और उन्हें स्वास्थ्य साथी कार्ड, कृषक बंधु, कर्मश्री जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिये. उन्होंने बीडीओ को इस कार्य की सीधी जिम्मेदारी सौंपने को कहा और सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाये.

अब तक पहुंचे 29.51 लाख लोग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से ””आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान ”” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत राज्य के कुल 80,681 बूथों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिनमें अब तक कुल 29,51,164 लोग शामिल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है