हर भारतीय के सम्मान के लिए जारी रखेंगे लड़ाई : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेड रोड पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह हर भारतीय के सम्मान को बनाये रखने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल एक बार विदेशी शासकों के अत्याचारों के खिलाफ उठ खड़ा हुआ था और वह किसी भी अन्याय के खिलाफ लड़ता रहेगा.
कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेड रोड पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह हर भारतीय के सम्मान को बनाये रखने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल एक बार विदेशी शासकों के अत्याचारों के खिलाफ उठ खड़ा हुआ था और वह किसी भी अन्याय के खिलाफ लड़ता रहेगा. लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस लड़ाई में लोग उनके साथ होंगे. चित्तरंजन दास, खुदीराम बसु और प्रफुल्ल चाकी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह बंगाल विदेशी ताकतों, अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ डटकर लड़ा. संघर्ष की भावना हमारे खून में है. आज भी हम अन्याय के खिलाफ दहाड़ते हैं.मुख्यमंत्री ने राममोहन राय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रामकृष्ण और रबींद्रनाथ टैगोर के योगदान को भी याद करते हुए कहा : मैं उन सभी दूरदर्शी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, जिन्होंने बंगाल पुनर्जागरण के समय से बंगाल और भारत को नया रूप दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में, प्रत्येक नागरिक के सम्मान को बनाये रखने के लिए हमारा संघर्ष इन अग्रदूतों द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलता रहेगा. उन्होंने कहा : हमारा लक्ष्य उस राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था. जिसके लिए उन्होंने जीवन और मौत को अपना दास बना लिया. मुझे विश्वास है कि इस संघर्ष में जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी.
सीएम ने रामकृष्ण परमहंस को अर्पित की श्रद्धांजलिकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्वामी रामकृष्ण परमहंस के तिरोधान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा : जितने मत उतने पथ, सर्वधर्म समन्वय के प्रतिमूर्ति श्रीश्री रामकृष्ण परमहंसदेव के तिरोधान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि और प्रणाम. दरअसल स्वामी रामकृष्ण परमहंस को भारतीय संत परंपरा में अद्वितीय स्थान प्राप्त है. वह सर्वधर्म समभाव और ईश्वर तक पहुंचने के अनेक मार्गों के समर्थक थे. उनका यह प्रसिद्ध संदेश- जितने मत, उतने पथ- आज भी धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठ कर मानवता का मार्गदर्शन करता है.
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएंकोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. डॉ बोस ने राज्य के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं उन्हें ‘धर्म, कर्म, न्याय और समता’ के सही मार्ग पर ले जायेंगी. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा : मैं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
