आज एसआइआर के विरोध में बनगांव में रैली करेंगी ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव में एसआइआर के विरोध में एक रैली का नेतृत्व करेंगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 25, 2025 1:48 AM

बनगांव. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव में एसआइआर के विरोध में एक रैली का नेतृत्व करेंगी. सोमवार को अधिकारियों ने प्रतापगढ़ मैदान से लेकर त्रिकोण पार्क मंच तक का जायजा लिया. बताया गया है कि सुश्री बनर्जी दोपहर करीब एक बजे प्रतापगढ़ मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगी. फिर चार सौ मीटर दूर सभा मंच के लिए प्रस्थान करेंगी. सभा के बाद वह चांदपाड़ा से 2.3 किलोमीटर तक रैली का नेतृत्व करेंगी. बनगांव के ढाकुरिया हाइस्कूल मैदान से हेलीकॉप्टर से वह कोलकाता रवाना होंगी. सुश्री बनर्जी इस दौरे पर तृणमूल समर्थित मतुआ समुदाय संगठन को एसआइआर को लेकर आंदोलन को और मजबूत करने का आह्वान कर सकती हैं. बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल के अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा कि सुश्री बनर्जी के दौरे को लेकर बनगांव वासियों में उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है