बंगाल चुनाव 2026 से पहले ममता बनर्जी का ECI पर बड़ा आरोप, SIR में BJP आईटी सेल के ऐप का हो रहा इस्तेमाल
Mamata Banerjee News: चुनाव आयोग पर हमला तेज करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक और गंभीर आरोप लगा दिये हैं. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राज्य में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग बीजेपी आईटी सेल के मोबाईल ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर क्या-क्या आरोप लगाये हैं, यहां पढ़ें.
Table of Contents
Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव 2026 के पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोप लगाये हैं. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गंगासागर में कहा कि निर्वाचन आयोग (ECI) बंगाल में SIR के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल द्वारा विकसित मोबाइल ऐप (Mobile App) का इस्तेमाल कर रहा है.
हर तरह के गलत हथकंडे अपना रहा चुनाव आयोग – ममता बनर्जी
दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में गंगासागर मेला 2026 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्यमंत्री ने अपने 2 दिवसीय दौरे के समापन से पहले पत्रकारों से बातचीत में ये आरोप लगाये. कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘हर तरह के गलत हथकंडे’ अपना रहा है.
योग्य मतदाताओं को ‘मृत’ घोषित किया जा रहा – सीएम ममता बनर्जी
बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग योग्य मतदाताओं को ‘मृत’ घोषित कर रहा है. बुजुर्गों, बीमारों और अस्वस्थ लोगों को सुनवाई में सशसीर शामिल होने के लिए मजबूर कर रहा है. उन्होंने कहा कि एसआईआर के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे बीजेपी के मीडिया सेल ने डेवलप किया है. यह गैरकानूनी, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Mamata Banerjee News: ममता बनर्जी ने लोगों से की ये अपील
टीएमसी प्रमुख ने लोगों से अपील की कि वे एसआईआर की प्रक्रिया में सावधानी बरतें. साथ ही यह भी कहा कि लोग उन लोगों की मदद करें, जो परेशानी में हैं. उन्हें ममता बनर्जी का समर्थन करने की जरूरत नहीं है.
एसआईआर के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दे चुकीं हैं ममता बनर्जी
इससे पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में एसआईआर के दौरान मतदाताओं के साथ हुए ‘अमानवीय’ आचरण के खिलाफ वह अदालत का रुख करेंगी. उन्होंने कहा था कि इस प्रक्रिया से जुड़े भय, उत्पीड़न और प्रशासनिक मनमानी के कारण कई लोगों की मौत हुई है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें
Mamata Banerjee: एसआइआर में काटे जा रहे साधु-संतों के नाम, बोली ममता बनर्जी- यह अन्याय बर्दाश्त नहीं
एसआईआर प्रक्रिया ‘अमानवीय’, कल कोर्ट में दाखिल करूंगी याचिका, ममता बनर्जी की धमकी
