दपूरे मुख्यालय में बना ‘वार रूम’, चारों मंडलों के बड़े स्टेशनों की हो रही निगरानी
दक्षिण पूर्व रेलवे के हेडक्वार्टर, गार्डनरीच में वार रूम बनाया गया है.
हावड़ा. छठ पूजा के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही हादसा रहित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई बड़े कदम उठाये हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के हेडक्वार्टर, गार्डनरीच में वार रूम बनाया गया है. सेंट्रल सर्विलांस सिस्टम से लैस इस वार रूम से दपूरे के महाप्रबंधक कोलकाता में बैठे एक बड़ी स्क्रीन पर दपूरे के चारों मंडलों के बड़े रेलवे स्टेशनों की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. इसमें खड़गपुर, शालीमार, सांतरागाछी, रांची, भुवनेश्वर और टाटा जैसे बड़े स्टेशन शामिल किये गये हैं. उक्त जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दी गयी. वार रूम हेडक्वार्टर के साथ ही मंडलों के मुख्यालय में भी वार रूम बनाया गया है. जहां वरिष्ठ अधिकारी स्टेशनों की निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही छठपूजा के दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनायी गयी है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने और उसकी वास्तविक समय में निगरानी के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय तथा चारों मंडल मुख्यालयों में “वार रूम” संचालित किया गया है. उक्त वार रूम से दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सीधे निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान स्टेशनों पर क्विक रिएक्शन टीम भी तैनात की गयी है. आरपीएफ और कमर्शियल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक संख्या में नियुक्त किया गया है.
बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा शालीमार रेलवे स्टेशन पर एक विशेष मीडिया टूर का आयोजन किया गया, जिसमें त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गयी विभिन्न सुविधाओं और यात्री हितैषी उपायों का प्रदर्शन किया गया. इस टूर के दौरान होल्डिंग एरिया, उन्नत प्रतीक्षालय, सहायता बूथ, टिकट काउंटर तथा भीड़ प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था जैसी प्रमुख सुविधाओं का अवलोकन कराया गया. स्वच्छता, समयपालन और सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है. अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है और यात्रियों की सहायता व मार्गदर्शन के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे का उद्देश्य सभी यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है. त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विभाग चौबीसों घंटे सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में जुटा है. भारतीय रेल इस वर्ष त्योहारों के मौसम में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चला रही है, जबकि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान कुल 7,724 विशेष ट्रेनें संचालित की गयीं थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
