सूनामी राइड से बड़ा हादसा टला, महिला गिरने से बची

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में चल रहे मिलन मेला में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 28, 2025 1:14 AM

वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा पर उठे सवाल

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में चल रहे मिलन मेला में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. मेले में लगी सूनामी राइड से एक महिला के गिरते-गिरते बचने का एक वीडियो (जिसकी सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी मेले में इसी तरह की घटना हुई थी. एक साल बाद फिर वही स्थिति दोहराये जाने से मेला प्रबंधन और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बतायी जा रही हैं. परिवार ने उसे कई बार राइड में चढ़ने से रोका, लेकिन उसने जोर देकर सूनामी राइड में सीट ले ली. राइड शुरू होने के बाद महिला ने कमर पर लगी सुरक्षा बेल्ट जबरन खोल दी. इसी दौरान वह नीचे गिरने की कगार पर पहुंच गयी, लेकिन राइड संचालकों और कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और बड़ा हादसा टल गया.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार दो वर्षों से इसी मेले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर हर साल दुर्घटना की आशंका रहती है, तो प्रशासन सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं सख्त कर रहा. कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मेले के कारण क्षेत्र में भारी जाम लगता है, जिससे बारुईपुर–जयनगर मुख्य सड़क पर स्थित अस्पताल तक एम्बुलेंस के पहुंचने में भी परेशानी होती है.

उधर, मेला प्रबंधन की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है