हबीबपुर इस्कॉन मंदिर पर हमला मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस्कॉन मंदिर में शुक्रवार दोपहर हुए हमले और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बाच्चू विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 9, 2025 1:31 AM

40-50 लोगों ने की थी तोड़फोड़ और लूटपाट

कल्याणी. नदिया जिले के राणाघाट थाना क्षेत्र के हबीबपुर इस्कॉन मंदिर में शुक्रवार दोपहर हुए हमले और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बाच्चू विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है. मंदिर के प्रेसिडेंट सुंदर निमाई दास के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे बाच्चू विश्वास अपने 40-50 समर्थकों के साथ मंदिर में घुस आया.

आरोप है कि उन्होंने मंदिर के अंदर जमकर तोड़फोड़ की. कई अमूल्य सामान लूट लिये और मंदिर के गाड़ी चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना के बाद मंदिर प्रबंधन की ओर से राणाघाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. राणाघाट थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सोमवार दोपहर बाच्चू विश्वास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है