कंप्यूटर शिक्षा में योगदान देने के लिए मधुरिमा आचार्य को राष्ट्रीय पुरस्कार
कंप्यूटर साइंस की शिक्षा देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए डीपीएस, न्यूटाउन की शिक्षिका मधुरिमा आचार्य को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है.
संवाददाता, कोलकाता
कंप्यूटर साइंस की शिक्षा देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए डीपीएस, न्यूटाउन की शिक्षिका मधुरिमा आचार्य को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है. अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए मधुरिमा आचार्य ने बताया कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) की ओर से स्कूल से दो टीचर्स के नाम मांगे गये थे. स्कूल ने दो शिक्षकों के नाम भेजे और काउंसिल ने मनोनीत किया. इसमें मेरा चयन हुआ है. इससे मुझे गर्व महसूस हो रहा है. स्कूल के प्रति मैं आभार व्यक्त करती हूं. 2005 से टीचिंग सेवा से जुड़ीं मधुरिमा आचार्य ने जानकारी दी कि उन्हें पहली बार नेशनल टीचर्स अवॉर्ड मिल रहा है. एमसीए बीएड डिग्री प्राप्त सीनियर टीचर मधुरिमा का कहना है कि जब आपके कार्य को मान्यता या पुरस्कार से नवाजा जाता है तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. मेरी कोशिश रहेगी कि विद्यार्थियों को और बेहतर ढंग से तैयार करूं. वैसे वर्तमान में विद्यार्थियों से लाइव प्रोजेक्ट करवाने पर मेरा फोकस है. बच्चोंे को कंपनियों की विजिट करायी जाती है. मेरी कोशिश रहती है कि बेहतर लर्निंग के साथ विद्यार्थियों को एक आदर्श नागरिक, अच्छा लीडर बनाने के साथ आत्मनिर्भर बना सकूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
