सामूहिक पिटाई में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों से मिले तृणमूल नेता
दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में बीते बुधवार को चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी.
टीएमसी नेता काशेम सिद्दिकी ने विधायक पर साधा निशाना
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में बीते बुधवार को चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान जामिर अली शेख के रूप में हुई है, जो घुटियारी शरीफ का निवासी और पेशे से गाड़ी चालक था. घटना के दिन देर रात जामिर तालदी बाजार इलाके में घूम रहा था. हाल ही में इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ने से स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझ लिया. भीड़ ने पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता काशेम सिद्दिकी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना देने के साथ ही अपनी ही पार्टी के कैनिंग पश्चिम के विधायक परेशराम दास पर हमला बोला. सिद्दिकी ने आरोप लगाया कि विधायक ने न तो पीड़ित परिवार को नौकरी दिलायी और न ही कोई मुआवजा दिया. उन्होंने यहां तक कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा दास को भुगतना पड़ेगा और वे उन्हें चुनाव में हरायेंगे. विधायक परेशराम दास ने सीधी प्रतिक्रिया देने से परहेज किया. उन्होंने कहा, “सिद्दिकी की पार्टी-विरोधी टिप्पणियों की जानकारी आलाकमान को दे दी गयी है. मुझे भरोसा है कि कैनिंग पश्चिम की जनता मेरे साथ है.” दास ने यह भी बताया कि वह पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं, फिर भी उन्होंने फोन पर पीड़ित परिवार से बात की है और प्रशासन ने आवश्यक मदद उपलब्ध करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
