जेयू : बड़े पैमाने पर प्रशासनिक नियुक्ति कई शीर्ष पदों के लिए अधिसूचना जारी

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) ने रजिस्ट्रार सहित कई प्रमुख अधिकारी स्तर के पदों के लिए नियुक्ति अधिसूचना जारी करके महत्वपूर्ण प्रशासनिक रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By BIJAY KUMAR | November 15, 2025 11:05 PM

कोलकाता.

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) ने रजिस्ट्रार सहित कई प्रमुख अधिकारी स्तर के पदों के लिए नियुक्ति अधिसूचना जारी करके महत्वपूर्ण प्रशासनिक रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रार के साथ-साथ विश्वविद्यालय ने छात्रों के डीन, वित्त अधिकारी, विकास अधिकारी, उप रजिस्ट्रार, विज्ञान में स्नातकोत्तर और स्नातक अध्ययन के लिए संकाय परिषद के सचिव, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर और स्नातक अध्ययन के लिए संकाय परिषद के सचिव व प्लेसमेंट और प्रशिक्षण अधिकारी के पदों के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. मई 2023 में सुरंजन दास की सेवानिवृत्ति के बाद विश्वविद्यालय काफी समय तक स्थायी कुलपति के बिना चला. अब स्थायी वाइस चांसलर के रूप में प्रो डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने कार्यभार संभाल लिया है. वीसी ने कहा कि प्रमुख प्रशासनिक पदों को भरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, जिसके बाद शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी.जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी पदों के लिए मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड, पर्याप्त प्रशासनिक या शैक्षणिक अनुभव और पद के अनुसार न्यूनतम 35 या 40 वर्ष की आयु आवश्यक है. योग्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. कई पदों के लिए शिक्षण, शोध या विश्वविद्यालय प्रशासन में 10 से 15 वर्षों का अनुभव अनिवार्य किया गया है.

वित्त अधिकारी के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट या वित्त में एमबीए जैसी व्यावसायिक योग्यताएं आवश्यक हैं, जबकि प्लेसमेंट और प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है. आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में जमा करने होंगे. आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तय की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है