भाटपाड़ा में दवा व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

करीब 20 लाख रुपये के सामान हुए चोरी

By SANDIP TIWARI | October 24, 2025 10:48 PM

करीब 20 लाख रुपये के सामान हुए चोरी चोरों ने रसोई में रखा खाना भी खा लिया बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 34, रथतला फिंगेपाड़ा के घोषपाड़ा रोड इलाके में एक दवा व्यवसायी के खाली घर का फायदा उठा कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर सोने-चांदी के सारे आभूषण चोरी कर फरार हो गये. व्यवसायी प्रदीप कुमार घोष ने बताया कि गुरुवार को भाई फोटा के अवसर पर वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ अपने पिता के घर गये थे. वहां पूरी रात नैहाटी में काली माता की प्रतिमा का दर्शन करने के बाद सुबह घर लौटे. घर लौटने पर देखा कि दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था. जब घर में प्रवेश किया तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और अलमारी में रखे सोने-चांदी के सभी जेवर और कुछ नकदी गायब थे. चोरों ने रसोई में रखी मछली व चावल भी खा लिये थे. उनका दावा है कि लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के सामान के साथ नकदी भी गायब हुई है. घटना की शिकायत भाटपाड़ा थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है